साहिबगंज, मार्च 3 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-साहिबगंज मुख्य सड़क के जिलेबिया घाटी के पास सोमवार को दुघर्तनाग्रस्त हो गयी। हलांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दस चकिया ट्रक साहिबगंज से बोरियो की ओर आ रही थी। संतुलन खो देने से ट्रक जिलेबिया घाटी के पास सड़क से नीचे उतर गयी। दुघर्तना में चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गए। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...