गोपालगंज, फरवरी 24 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में प्रशासनिक स्तर पर बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें प्रभातफेरी, क्रिकेट मैच, नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यम से जिलेवासियों को सड़क सुरक्षा सहित पुलिस सहयोग आदि विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को शहर के मिंज स्टेडियम से स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों के बीच सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में बिहार पुलिस सप्ताह 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी अवधेश दीक्षित ने दीप जलाकर इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने की अपील की और पुलिस कर्मियों को कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि ...