जहानाबाद, अगस्त 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा नर्सरी, चुड़ी-लहठी उद्योग, लकड़ी की कलाकृतियां, जीविका दीदी की रसोई के स्टॉल लगाए गए। सभी स्टालों पर पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी के द्वारा भ्रमण किया गया। स्टॉल भ्रमण के दौरान मंत्री ने रोजगार कर रहीं दीदियों से संवाद किया और उद्यमी जीविका दीदियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अरवल विधायक महानंद सिंह, जिलाधिकारी कुमार गौरव, उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मो. इनामुल हक एवं जिले के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर आए अतिथियों और जिले के वासियों ने जीविका दीदी की रसोई के बने व्यंजन का स्वाद चखा। सभी स्टालों से जीविका दीदियों की अच्छी आमदनी हुई। जीविका के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भी भाग लिया ...