महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से निजात मिलेगी। इसके लिए जर्जर बिजली तार और ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। शासन के आदेश पर बिजली अधिकारी हरकत में आ गए हैं। जर्जर तार व ट्रांसफार्मर का सर्वे कार्य शुरू हो गया है। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के घर और दुकान रोशन करने के लिए हाईटेंशन व एलटी लाइन के साथ करीब 16 हजार ट्रांसफार्मर लगे हैं। लेकिन वर्षों से दौड़ रहे कई हाईटेंशन व एलटी तार जर्जर हो गए हैं। जर्जर तार के चलते स्पार्किंग व टूटकर गिरने से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। जर्जर ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक बिजली खपत हो रही है। इससे कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की मार झे...