बक्सर, जुलाई 8 -- बोले दिलशाद स्कूलों में रेन हार्वेस्टिंग के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया कामगारों को पिंक ठेला देने के साथ ही 11 सिलाई मशीन देंगे फोटो संख्या-24, कैप्सन- मंगलवार को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेती नम्रता, डॉ दिलशाद आलम व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के एक निजी पैलेस में रोटरी की ओर से जिले में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन नम्रता शामिल हुई। सत्र 2025-26 में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा रोटेरियन डॉ. दिलशाद आलम ने की। कहा कि रोटरी के माध्यम से जिले में ब्लड बैंक स्थापित करने, आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय के बच्चियों को निर्धारित साइकिल देने, कामगारों को पिंक ठेला देने के साथ ही 11 सिलाई मशीन देने की क...