बगहा, जुलाई 17 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज से यात्रा करने वाले लोगों को दो और अमृत भारत ट्रेनों का तोहफा मिला है। यह ट्रेनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन के साथ ही परिचालित होने लगेंगी। इसमें से एक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन बापूधाम मोतिहारी व आनंद विहार के बीच होगा। जबकि दूसरी अमृत भारत ट्रेन दरभंगा तथा गोमतीनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन अयोध्या होकर परिचालित होगी। गौरतलब है कि पूर्व से ही नरकटियागंज जंक्शन होकर एक अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। पूर्व से परिचालित अमृत भारत ट्रेन सप्ताह में दो दिन दरभंगा व आनंद विहार के बीच चलती है। नरकटियागंज जंक्शन से तीन अमृत भारत ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होने पर गुरुवार को अयोध्या जा रहे परशुराम यादव, सीताराम भगत, कष्किधिंा देवी, मनीष कुमार आदि ने बताया कि इससे हमलोगों को बड़ा फा...