मुंगेर, सितम्बर 24 -- मनोज कुमार, मुंगेर। पटना की तर्ज पर मुंगेरवासी भी मरीन ड्राइव का आनंद ले सकेंगे। मुंगेर से सबौर तक दो फेज में 9968 करोड़ की लागत से गंगा किनारे मरीन ड्राइव (गंगा पथ) का निर्माण बीएसआरडीसी (बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली की तर्ज पर 250 करोड़ की लागत से मदर डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। मदर डेयरी का निर्माण जमालपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में 14 एकड़ जमीन पर किया जाएगा। इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास दशहरा के बाद अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के हाथों सम्पन्न होगा। हालांकि इन दोनों नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इन दोनों बड़ी परियोजना के शिलान्यास का आग्रह किया ग...