बक्सर, नवम्बर 26 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बुधवार को डीडीसी आकाश चौधरी की उपस्थिति में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया। नशा मुक्ति दिवस का मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम पटना में आयोजित हुआ। जिसकी लाइव वेबकास्टिंग देखने की व्यवस्था सभाकक्ष में थी। बताया कि नशामुक्त समाज की दिशा में जिले में जन-जागरण गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीडीसी ने कहा कि इस अवसर पर जिलेवासियों को नशा मुक्ति से संबंधित संकल्प लेना चाहिए। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को संकल्प दिलाया मैं निष्ठा पूर्वक संपर्क संकल्प लेता हूं कि शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा। क्योंकि शराब ...