बेगुसराय, मई 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला स्वयंसेवी महासंघ के कार्यकारणी समिति की बैठक कचहरी रोड स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने की। इसमें जल्द जिला सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। महासंघ के उपाध्यक्ष रामानंद सिंह ने ने कहा कि महासंघ के सदस्य अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर स्टेट बैंक का रीजनल कार्यालय बेगूसराय रोकने में कामयाब हुए। डिप्टी लेबर कमिश्नर का कार्यालय स्थानांतरण को रोकने में भी सफलता मिली। बिजली विभाग का एक एसी ऑफिस समस्तीपुर से बेगूसराय आने में कामयाब हुआ। बाढ़ व अग्नि पीड़ित सेवा में बेहतरीन प्रस्तुति देकर जिला की जनता के विश्वास पर खड़े उतर रहे हैं। अभी प्रमंडल अभियान चल रहा है। इसमें भी सफलता में मिलेगी। जरूरत है जिलेवासियों को इसी तरह सहयोग मजबूती के साथ एक मंच पर आने...