बांका, नवम्बर 15 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: जिले में पिछले दो दिनों से ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। तापमान में आई गिरावट के चलते सुबह के समय लोगों को काम करना चुनौती बनते जा रहा है। साथ ही जिले के लोगों को ठंड के कारण भारी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ठंड और भी बढ़ने की संभावना है। जहां इससे रात और सुबह के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।हालांकि सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर छाई रहती है, जिसके कारण जिले मे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। जबकि स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तरों के लिए निकलने वाले लोगों को ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं। वहीं कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर अपने शरीर को गर्म रखने का भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं। साथ ही बाजारों में स्वेटर, टोपी, जैकेट ...