बागपत, मार्च 7 -- जिलेभर में होली पर्व धूमधाम के साथ 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। जिलेभर में करीब 690 स्थानों पर होलिका दहन होगा। चिन्हित स्थानों पर ही होली रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की निगरानी में होलिका का दहन होगा। पुलिस प्रशासन होली त्यौहार को लेकर तैयारी में जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था के जिले भर में कड़े इंतजाम रहेंगे। इस बार होली पर हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों पर खाकी की पैनी निगाह रहेगी। इसमें होलिका दहन से लेकर रंग वाले दिन तक पुलिस का सभी चौराहों पर सख्त पहरा रहेगा। डीएम ने सभी थानों और कोतवाली के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है कि जहां भी होली रखी जाती है, वहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सभी त...