अलीगढ़, अगस्त 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को डीएम संजीव रंजन ने सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले में 08 लाख तिरंगा फहराए जाएंगे। डीएम ने निर्देशित किया कि हर-घर तिरंगा आयोजन में सभी विभाग भागीदारी निभाएंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई है। इस दौरान जिले भर में 08 लाख झंडा फहराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें नगर निगम, निकायों से लेकर ग्राम पंचायतों तक को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने घर और शासकीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए...