संभल, नवम्बर 7 -- संभल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को जनपद के 184 केंद्रों पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में लगभग 12,000 छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। गायत्री परिवार द्वारा इस वर्ष शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सुचारू रूप से संपन्नता के लिए गुरुवार को शहर के शिव कॉलोनी स्थित गायत्री सेवा आश्रम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। केंद्रों के अनुसार प्रश्नपत्र तैयार कर केंद्रों तक पहुंचाए गए। बैठक में सविता गर्ग, मास्टर जयपाल सिंह, नत्थू सिंह, धर्मपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...