रामपुर, जनवरी 22 -- रामपुर। अयोध्या में हुए राम ममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान जिले में विभिन्न हिन्दू व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम किए। कहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो कहीं पर स्टॉल लगाकर हलवा का वितरण किया गया। मंदिरों में भी राम भक्तों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का कार्यक्रम किया। गुरुवार की शाम को कई स्थानों पर दीप जलाने के साथ ही भक्तों ने आतिशबाजी भी की। अयोध्या में 22 जनवरी वर्ष 2024 में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। सदियों के इंतजार के बाद रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का ऐतिहासिक दिन था। हर साल इस दिन को वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचते हैं और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करते...