पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। जिले भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर डीएम समेत जनपद स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू उठाकर साफ सफाई की और कूड़े का निस्तारण कराया। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव मनाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव के अन्तर्गत जनपद स्तर पर प्रभारी मंत्री/कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आदि ने मां यशवंतरी देवी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती, सहायक विकास अधिकारी, जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने भी अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। अभियान का शुभारंभ करते ...