गोपालगंज, जून 23 -- भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गयी श्रद्धांजलि भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि सहित अन्य नेताओं ने पंडितजी की जीवनी पर डाला प्रकाश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को पूरे जिले में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक समारोहपूर्वक मनाई गई। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने की। पंडित श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्यामाप्रसद मुखर्जी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। एक देश में दो प्रधान दो विधान दो निशान नहीं चलेगा के नारे के साथ कश्मीर में परमिट राज ...