छपरा, अक्टूबर 27 -- छपरा, हिटी। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर रविवार को जिलेभर में समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों में व्रतियों को साड़ी, फल, नारियल, नींबू, ईख, कलसूप और अन्य सामग्रियां दी गईं। दाउदपुर के जैतपुर गांव स्थित अपने आवास पर युवा समाजसेवी हरिमोहन सिंह 'गुड्डू' ने सात सौ इक्यावन से अधिक व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, श्रीराम तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय, भरत कुशवाहा, जितेंद्र साह, अशोक सिंह, हरेंद्र मिश्रा, सुबोध सिंह, सुजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अमनौर प्रखंड के पशुरामपुर गांव में समाजसेवी देवेन्द्र सिंह व मालती देवी ने साड़ी, कपड़ा, फल और पूजन सामग्री का वितरण किया...