रांची, सितम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। जिलेभर में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों और घरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मौके पर पुरोहितों ने अनंत भगवान की महिमा को भक्तों को बताया एवं पूजा के दौरान क्षीरसागर का मंथन भी किया। साथ ही श्रद्धालुओं ने अनंत सूत्र बांधकर भगवान विष्णु से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की। शनिवार को शहर के मिश्राटोली स्थित दुर्गा मंदिर, भगत सिंह चौक स्थित बजरंग बली मंदिर, महादेव मंडा सहित कई मंदिरों में सामूहिक पूजा भी कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुषों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। अनंत चतुर्दशी को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने उपवास रखकर परंपराग...