सुपौल, जुलाई 22 -- शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के शिवालयों में गूंजे भोले के जायकारे, माहौल हुआ भक्तिमय बड़ी संख्या में भक्तों ने किया रूद्राभिषेक, शिव-पार्वती की पूजा के लिए अल सुबह पहुंचने लगे थे शिवभक्त 5 लाख से अधिक शिवभक्तों ने जिलेभर के शिवायलों में जलाभिषेक कर पुजा-अर्चना की दिनभर जलाभिषेक के बाद शाम में भोलेबाबा का हुआ शृंगार व आरती सुपौल, एक संवाददाता सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान भोले शंकर की पूजा के लिए सोमवार की सुबह से ही मंदिरों, ठाकुरवाड़ियों और शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भगवान शिव-पार्वती की पूजा के लिए देर शाम तक मंदिरों में पहुंचते रहे। भगवान शिव के जयकारे और शिवमंत्रों की जांप से माहौल भक्तिमय रहा। शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों ने रूद्राभिषेक किया। शहर से लेकर देहात तक शिवभक्त बाबा की भक्ति में ...