बांका, जनवरी 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: जिलेभर में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। ठंड में लगातार बढ़ोतरी और तेज़ सर्द हवाओं के कारण आम लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है, जिससे लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इधर जिले में बढ़ती ठंड से सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई है और बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में रौनक घटती नजर आ रही है। शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। विशेषकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार व्यक्ति ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं, जहां लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की भरसक कोशिश कर रहे हैं...