मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को जिलेभर में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) की परीक्षा आयोजित की गई। कुल 10,560 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4,612 ने परीक्षा दी, जबकि 5,948 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। लगभग 43.6 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 8:45 बजे से शुरू हुआ और 9.40 बजे गेट बंद कर दिए गए। मोबाइल फोन, वॉलेट और कागज के टुकड़े तक बाहर रखवाए गए। कई केंद्रों पर जूते मोजे उतरवाकर तलाशी ली गई। अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति दी गई। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा 22 परीक्षा कें...