नवादा, मई 27 -- वारिसलीगंज, निसं जिलेभर में विशेष कैंप का आयोजन कर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। राज्य के गरीबों को पांच लाख तक की मुफ्त चिकित्सा को लेकर भारत सरकार का लाभकारी योजना आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। वारिसलीगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में कुल 48 स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर लाभुकों का कार्ड बनाया गया। इसके लिए ग्रामीण अस्पताल, जनवितरण दुकान तथा पंचायत भवनों में आयुष्मान कार्ड निर्माण का विशेष कैंप लगाया गया। कार्ड निर्माण कार्य में सहयोग के लिए कार्यपालक सहायक, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, डीलर या पैक्स अध्यक्ष के अलावे नोडल अधिकारी या वरीय नोडल पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत की मुखिया को आयुष्मान कार्ड माइक्रोप्लान के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारी का ना...