बांका, अक्टूबर 31 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। कार्तिक मास के इन दिनों में, जब खेतों में धान की कटाई के साथ साथ रबी फसलों की बुआई की तैयारी चल रही थी कि, तभी मौसम की अंगड़ाई ने सारा खेल खराब कर डाला। जिलेभर में बीते 2 दिनों से आसमान पर सावन जैसा नज़ारा देखने को मिल रहा है। बादल इस कदर उमड़-घुमड़ रहे हैं कि मानो सावन-भादो की बारिश वापस लौट आई हो। मौसम विभाग के अनुसार जिले में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिल रहा है। जिस वजह से ना सिर्फ तेज़ हवा जिले का मौसम बिगाड़ रहा है, बल्कि इस चक्रवाती तूफान मोंथा से जिलेभर में सावन-भादो की भांति बादल गर्जना करते हुए खूब बरस रहे हैं। जिससे ना केवल किसानों के चेहरे सूख रहे हैं बल्कि शुक्रवार को सदर अस्पताल बांका में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली। मोंथा की यह अप्रत्याशित बारिश जहां किसानो...