मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। जिलेभर में भारतीय संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न संगठनों और पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकम में डा.आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कई स्थानों पर संगठन के सदस्यों ने शोभा यात्रा निकाल जय भीम के जयकारे भी लगाए। नव जागरण अम्बेडकर समिति जनपद-मऊ की ओर से आयोजित भारतरत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को आंबेडकर चौक भीटी में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तथागत बुद्ध एवं बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण के...