हाथरस, जुलाई 18 -- चार लाख 26 हजार रुपये की गई वसूली, जनप्रतनिधियों ने किया शुभारंभ हाथरस। बिजली विभाग द्वारा जिलेभर में बिजली संबधी शिकायतों को दूर करने के लिए मेगा शिविर का आयोजन तीनों खंडों में किया गया। इस दौरान जिलेभर में लगे शिविरों में सौ शिकायतें आई। जिसमें 56 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को संबधित अधिकारियों को भेजा गया। इस दौरान चार लाख 26 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। शिविरों का जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया। जनप्रतनिधियों का अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने बुके भेंटकर स्वागत किया। बिजजी विभाग में जिलेभर में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिले में काफी लोगों की गलत बिल व अन्य समस्याएं सामाने आ रही थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए निगम के निर्देश पर ...