रामपुर, जून 11 -- रामपुर। भीषण गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शहर से लेकर देहात तक बिजली की चार-चार घंटे की कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। सबसे ज्यादा कटौती दोपहर में होने से लोग गर्मी में बेहाल हो गए। जिले में बिजली की आवाजाही का दौर सुबह शाम से लेकर रातभर चलता रहा। शाम के समय तो कम से कम 10-12 बार बिजली की आवाजाही चलती रही। दिन में चार-चार घंटे की कटौती होती है। उसमें में भी सबसे ज्यादा कटौती दोपहर के समय होती है, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग अपनी मनमर्जी पर उतारू है। जिम्मेदार मानो इस सबसे बेखबर हैं। बिजली की अघोषित कटौती से जनजीवन पर व्यापक तौर पर विपरीत असर पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौजूदा समय में बिजली की यह आंख मिचोली आमजन के लिए पीड़ादायी बन गई है। घरों में...