मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- जिलेभर में बाल दिवस पर विभिन्न स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम से लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं पर फैंसी ड्रेस से लेकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने इन कार्यक्रमों में प्रतिभाओं की छटा बिखेरी। मॉम एंड मी स्कूल में विभिन्न रोचक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. रिंकू एस. गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में टीम स्पिरिट, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और शारीरिक चुस्ती विकसित करना था। बच्चों को टॉफियों और पेंसिल का वितरण किया गया। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रमों मैजिक शो, गीत, नृत्य, नाटक तथा विभिन्न रोचक खेलों को सम्मिलित किया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों का मनोर...