मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- जिलेभर में बसंतकालीन और शरदकालीन गन्ना सर्वेक्षण आज से (ḥगुरुवार) शुरू हो जाएगा। गन्ना सर्वेक्षण कार्य एक मई से लेकर आगामी 15 जून तक चलेगा। सर्वे कार्य के लिए गन्ना विभाग और शुगर मिल की 274 संयुक्त टीमें गठित की गई है। इस बार गन्ना सर्वेक्षण कार्य में जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। जनपद मुजफ्फरनगर में गन्ने का रकबा करीब एक लाख 77 हजार हेक्टेयर है। एक मई से से गन्ना सर्वेक्षण शुरु हो जाएगा। यह प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी।बसंतकालीन और शरदकालीन दोनों ही गन्ने का सर्व किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया ने बताया कि सर्वे नीति में पारदर्शिता के लिए किसान को पूर्व सूचना देने पर जोर दिया गया है। किसानों को सर्वे टीम के खेत पर पहुंचने की तारीख और टीम इंचार्ज के नाम और मोबाइल नंबर की सूचना तीन दिन पूर्व एसएमएस के म...