मेरठ, सितम्बर 21 -- मेरठ। वन विभाग ने शनिवार को जिलेभर में पौधारोपण एवं स्कीन ड्राइव अभियान चलाया। डीएफओ वंदना फोगाट के निर्देशन में चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया। मुख्य वन संरक्षक एवं डीएफओ कार्यालय परिसर में क्लीन ड्राइव अभियान चलाया। इसके अलावा हसनपुर कदीम गांव में ग्रीन चौपाल का आयोजन गांव प्रधान नौशाद अहमद एवं गांव पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में किया। सोफिया गर्ल्स स्कूल में सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण एवं क्लीन ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पश्चिमी जोन मुख्य वन संरक्षक डॉ. कृष्ण इलांगो, विशिष्ट अतिथि डीएफओ वन्दना फोगाट रही। सारथी संस्था की कल्पना पांडे, प्रधानाचार्या सिस्टर मीना एवं छात्र-छात्राओं ने 51 पौधों का रोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...