सीवान, मई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंडिया गठबंधन के सभी दलों का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को हुआ। सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को पंचायत व बूथ स्तर तक एकजुट कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने व सीवान में सभी आठों विधानसभा सीट पर जीत के आहृान के मद्देनजर जिला स्तरीय सम्मेलन में चर्चा-परिचर्चा की गई। महागठबंधन के राजद, माले विधायकों व विधान पार्षद ने कहा कि हमारी लड़ाई प्रतिबद्ध समूह के साथ है, हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी, बड़ी तैयारी करनी होगी। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी आठ सीटों को जीतना हमारा लक्ष्य है। इंडिया गठबंधन की महिला नेत्रियों ने कहा कि आधी आबादी की बड़ी व अहम भूमिका होगी। इधर, इंडिया गठबंधन के जिला स्तरीय सम्मेलन में विगत 4 मई को पटना में हुए संवाद कार्यक्रम मे...