संभल, जुलाई 3 -- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिले में एक अभिनव पहल की जा रही है। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 7 जुलाई तक जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के नाम पर पौधरोपण कराया जाएगा। यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण को संजीवनी देगा, बल्कि नवजातों के जीवन से पर्यावरणीय जुड़ाव की एक अमिट स्मृति भी बनेगा। वन विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन्म लेने वाले शिशुओं का डेटा स्वास्थ्य विभाग से लिया जाएगा। इसके आधार पर नवजातों के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें सागौन और शीशम जैसे बहुपयोगी और दीर्घकालिक पौधे रोपण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। वन विभाग की इस योजना के अंतर्गत हर नवजात के माता-पिता को पौधारोपण के बाद ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसमें बच्चे का नाम, जन्म तिथि और लगाए गए पौधे ...