गोपालगंज, सितम्बर 21 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में आगामी दो अक्टूबर को काफी धूमधाम से जिले का 53वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। साथ ही गांधी जयंती भी समारोहपूर्वक मनायी जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शहरों व प्रखंडों में स्थित सरकारी कार्यालय और प्रमुख गोलबंर नीली रोशनी से जगमग किए जाएंगे। यहां एलईडी बल्ब लगाकर नीली रोशनी बिखेरी जाएगी। साथ ही जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रंगोली,पेंटिंग व दीपोत्सव सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, सरकारी कर्मी,जीविका दीदियां, छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण आदि शामिल होंगे। शहर के आंबेडकर भवन, मिंज स्टेडियम और कलेक्ट्रेट में विविध कार्यक्रम आयोजन किए जाने की तैयारी चल रही है। जह...