अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिलेभर में शुक्रवार को धूमधाम के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावे घरों में भी लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव के साथ आराधना कर विद्या का वरदान मांगा। बसंत पंचमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक उत्साह के साथ लोगों ने माता की पूजन की। शुक्रवार की सुबह से ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व शिक्षण संस्थानों में मां शारदे के दर्शन व पूजन को स्कूली बच्चों की भीड़ जुटने लगी थी। देर शाम तक विभिन्न पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व भक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। मां सरस्वती की पूजन-दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की टोलियां देर शाम तक शहर के विभिन्न प्रतिमा स्थलों पर देखे गये। इस मौके पर कई ...