कोडरमा, अगस्त 17 -- खूंटी,अड़की, प्रतिनिधि। जिलेभर में रविवार को मां मनसा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर खूंटी के बड़ाईक टोली, इठे, माहिल, अड़की सहित विभिन्न क्षेत्रों में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि की कामना की। मनसा पूजा को लेकर कई स्थानों में मां मनसा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। मनसा पूजा के दौरान सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में मां मनसा के भक्त जुटे एवं विधिवत पूजा-अर्चना किया। इस अवसर पर मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा भी की गई थी। मनसा पूजा को लेकर अड़की में मनसा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पूजा की पूर्व संध्या पर नदी से माता के स्वरूप को सजाकर भक्तों ने माथे पर कलश लेकर पूजा स्थल से पारंपरिक ढोल-नगाड़े बजाकर उठाया। साथ ही मां मनसा को पूजने वाले जिह्वा, गाल और शरीर के अन्य हिस्से में लोहे के तार भेदक...