मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- जिलेभर में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि और लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार और जीवनभर रक्षा करने का संकल्प लिया। शनिवार को पूरे दिन मौसम खराब व बारिश होने के बावजूद रक्षाबंधन को लेकर सभी जगहों पर चहल-पहल बनी रही। मिठाइयों की दुकान में रौनक रही। घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए गए। शनिवार को भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर पवित्र रस्म निभाई। इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की आरती उतारकर राखी बांधती हैं। भाई भी बहन की रक्षा की शपथ लेते हैं और उपहार देते हैं। रक्षा बंधन पर्व पर हर तरफ उत्साह देखने क...