मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। डीएम उमेश मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में बापू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। जबकि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी पुलिस कर्मियों के बीच सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम उमेश मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है, क्योंकि यह हमें दो महान...