अमरोहा, अगस्त 9 -- शनिवार दिनभर पूरे जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। उमसभरी गर्मी से आमजन को राहत मिली। मौसम सुहावना बन गया। ठंडी हवा ने सर्दी का अहसास कराया। हालांकि बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव संग कीचड़ की समस्या के चलते वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार सुबह जिले में बारिश के बीच हुई। दिन में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला शाम तक लगातार जारी रहा, मौसम खुला नहीं। आसमान में घने बादल छाए रहे। भारी बारिश के आसार बने रहे। वहीं बारिश के साथ तेज हवा चलने से धान व गन्ने की फसल गिर गई। किसानों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। धान व गन्ना की जो फसल गिरी है, उससे उत्पादन में भारी गिरावट आएगी। सर्दी के सीजन वाली सब्जियों की फसल को भी नुक...