अमरोहा, अगस्त 3 -- शनिवार को जिलेभर के तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 शिकायतें दर्ज की गईं। मौजूद अफसरों ने 11 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया। लंबित शिकायतों के प्राथमिकता संग निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। नौगावां सादात तहसील परिसर में डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने शिकायतों को सुना। कुल मिलीं 21 में से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम व एसपी ने लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कहा कि शिकायतकर्ता भी निस्तारण से जरूर संतुष्ट हो। फीडबैक लेने पर यदि शिकायतकर्ता निस्तारण से असंतुष्ट मिलता है, तब वह निस्तारण निष्क्रिय माना जाएगा। हसनपुर ब्लाक सभागार में दिवस आयोजन के दौरान कुल 27 शिका...