रामपुर, मार्च 6 -- जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने जनपद में 13 व 14 मार्च को होली पर्व के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 16 अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के रूप में थानों पर लगाई है। डीएम ने बताया कि थाना कोतवाली में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नवीन कुमार सिंह, थाना गंज में जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह, थाना सिविल लाइंस में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कृष्णवीर सिंह, थाना स्वार में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मो. आजम, थाना टांडा में अवर अभियन्ता नलकूप शकील अहमद, थाना अजीमनगर में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सनी अनवर, थाना मिलक खानम में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आरिफ, थाना बिलासपुर में अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अकील अहमद, थाना खजुरिया में अवर अभियन्ता नलकूप मो. रूबैद, थाना केमरी में जिला ...