बांका, दिसम्बर 1 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। रात के तापमान में अचानक गिरावट और ठंडी हवाओं के तेज बहाव ने पूरे जिले को ठिठुरन की चपेट में ला दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि दिन में खिली धूप से लोगों को तो राहत मिल रहा है। मगर शाम होते ही ठंडी हवाओं से जिले के तापमान मे खासा कमी देखने को मिल रहा है। जिससे आजकल आमजन का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जबकि सड़कों पर सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और कामकाज के लिए घरों से निकलने वाले लोगों को कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिलेवासियों का मानना है कि इस बार ठंड ने कुछ दिनों पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए...