नवादा, नवम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड बढ़ी तो बीमारियों ने दस्तक दे दी है। जिले के लोग इससे बेहद परेशान हैं। नवादा सहित पूरे जिले में बढ़ती जा रही ठंड के कारण मौसमी बीमारियों ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम गलन बढ़ने से सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश और बदन दर्द के मरीज अस्पतालों में बढ़ गए हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी क्लीनिकों तक मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में तेजी से आए बदलाव के कारण बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग अधिक संवेदनशील हैं। चिकित्सकों ने लोगों को जितना संभव हो गर्म कपड़ों का उपयोग करने, गरम पानी पीने और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी है। वहीं, दवा दुकानों पर भी सर्दी-जुकाम की दवाओं की मांग बढ़ गई...