नवादा, जनवरी 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। राजकीय कार्यक्रम शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में हुआ। 76वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह के क्रम में जिला के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने झंडोतोलन किया जबकि उन्होंने झंडे को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम रवि प्रकाश की उपस्थिति में विकास संबंधी झांकियों का भी अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में जबरदस्त धूम रही। गणतंत्रता दिवस पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों और गैर-सरकारी संस्थानों समेत सरकारी व निजी विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। कलेक्ट्रेट में डीएम रवि प्रकाश, विकास भवन में डीडीसी प्रियंका रानी, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार, नगर परिषद कार्यालय में पूर्व चेयरमैन संजय कुमार की उपस्थिति में मुख्य पार्षद...