नवादा, मई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब भट्ठी ध्वस्त कर दिया। मौके से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान शराब तस्करों समेत 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 354 लीटर शराब बरामद की गयी। इनमें 204 लीटर देसी व 150 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। वहीं 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट कर दी गयी। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने परना डाबर के महुगाय में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 29 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। वहीं वारिसलीगंज के मोहउद्दीनपुर से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी। जबकि मुफस्सिल पुलिस ने एक कार से केन्दुआ में 128 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं प...