पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। जिलेभर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में चेहरा प्रमाणीकरण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। अब तक 81.05 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को 24 सितंबर तक हरहाल में पूरा करने के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गए। ऐसा न करने पर उनका मानेदय रोकने की कार्रवाई की जाएगी। जिलेभर में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर लाखों की संख्या में बच्चों, गर्भवती महिला समेत अन्य को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। छह वर्ष तक के बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान समय में राशन आदि मिलने के लिए चेहरा प्रमाणीकरण की अनिवार्यता रखी गई है। बगैर चेहरा प्रमाणीकरण के राशन आदि सामग्री नहीं मिल पा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने बताया कि जिलेभर में 220885 लाभ...