बेगुसराय, जुलाई 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिलेभर में टीबी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2025-26 में 60 हजार लोगों की स्क्रीनिंग में 4570 टीबी के मरीज मिले हैं। ऐसे मरीजों का इलाज सरकारी स्तर से चल रहा है। जिला यक्षमा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पाये गये टीबी मरीजों में जीरो से 14 आयु वर्ग के 495 मरीज पाये गये हैं। अर्थात चिह्नित मरीजों में 12.14 प्रतिशत बच्चे हैं टीबी बीमारी से ग्रसित। जबकि 14 साल से अधिक के उम्र वाले मरीजों की संख्या 4075 है। पुरुष मरीज 2488 तो महिला मरीज 2077 है। तीन मरीज ट्रांसजेंडर मिले हैं। पाये गये पॉजिटिव मरीजों में एक्स-रे जांच से 3156 जबकि बलगम जांच के आधार पर 1446 मरीज चिह्नित किये गये। सबसे अधिक छाती से जुड़े 3186 तो छाती छोड़कर अन्य भाग से संक्रमित टीबी मरीजों की संख्या 1302 है। ...