गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर रविवार-सोमवार की रात जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा विशेष समकालिन अभियान चलाया गया। इस समकालिन अभियान के दौरान जिलेभर में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। यह अभियान फरार चल रहे अपराधियों की धर पकड़, स्थायी वारंटी एवं फरार अभियुक्तों तथा महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाया गया। रातभर विभिन्न थाना की पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इलाकों में छापामारी करती रही। यह एस ड्राइव दो दिनों का है। सोमवार-मंगलवार की रात भी जिले की पुलिस द्वारा विशेष समकालिन अभियान चलाया जायेगा। एस ड्राइव में नगर थाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गांधी चौक निवासी बिनोद प्रसाद यादव एवं बीबीसी रोड निवासी मो जावेद शा...