पीलीभीत, मई 6 -- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिलेभर में मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक समेत कृषि अधिकारियों की निगरानी में मृदा नमूने लिए गए। मृदा नमूना लेने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। मृदा अभियान में कुल 9182 नमूना लिए गए। बरेली मंडल बरेली के उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) अमर पाल की अध्यक्षता में मृदा नमूना एकत्रीकरण विशेष अभियान चलाकर मृदा के नमूने लिए गए। इस दौरान क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक बरेली मंडल (कृषि रक्षा) अमरपाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नारायन राम, भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष रोहित कुमार ने गांव भमोरा, बेहरी में मृदा नमूना लिए। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने ललौरीखेड़ा ब्लाकक्षेत्र के गांव कंजानाथ पट्टी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कौशल...