अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो गया है। जिलेभर में बैंड बाजा और डीजे की आवाज गूंजने लगी है। 18 नवंबर से शुरू हुआ शादी का शुभ मुहूर्त छह दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद फिर खरमास शुरू हो जाएगा। जिले में लंबे इंतजार के बाद अब शहनाईयों की गूंज सुनाई देने लगी है। देवोत्थान एकादशी (देवउठनी एकादशी) के साथ दो नवंबर को चातुर्मास समाप्त हो गया है। इसके बाद क्षेत्र में विवाह का शुभ समय शुरू हो गया है। जानकारों की मानें तो, काशी पंचांग के अनुसार इस बार 18 नवंबर से शादी-विवाह के शुभ मुर्हूत की शुरूआत हो गई है। नवंबर और दिसंबर माह में विवाह के कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, मिथिला पंचांग के अनुसार, 20 नवंबर से शादी का शुभ मुहूर्त शुरू होगा और पांच नवंबर को समाप्त होगा। नवंबर और दिसं...