संभल, सितम्बर 25 -- जिले में रबी सीजन की सबसे अहम फसल आलू की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन फॉस्फेटिक खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को जिलेभर में किसान खाद पाने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें दोपहर बाद तक कोई राहत नहीं मिल सकी। किसान घंटों इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौट गए। मियां सराय और रुकनुद्दीन सराय की समितियों पर दोपहर दो बजे तक एक भी खाद का कट्टा नहीं मिल पाया। समिति सचिव रईश ने खुद पुष्टि की कि पोर्टल नहीं चलने से वितरण ठप रहा। अब हालात ये हैं कि सरकारी पोर्टल पर गांव पहले से आवंटित कर दिए गए हैं, ऐसे में किसान केवल अपने चयनित खाद केंद्र से ही खाद ले सकते हैं। इफको केंद्र (चन्दौसी मंडी समिति) के प्रभारी वृंदावन शर्मा ने बताया कि गांवों का आवंटन कर दिया गया है, अब किसान दूसरे केंद्र स...