संभल, सितम्बर 8 -- जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। सहकारी समितियों पर घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसान को खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण उनकी खरीफ की फसलें बर्बाद हो रहीं हैं। निजी दुकानदार खाद को मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। साथ ही किसानों को अन्य उत्पाद खरीदने को मजबूर कर रहें हैं। किसान दुकानदारों पर कृषि विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत के चलते कालाबाजारी कराने का आरोप लगा रहे हैं। जिला मुख्यालय हो तहसील मुख्यालय और ब्लाक मुख्यालय या फिर गांव देहात हो। सहकारी समितियों पर खाद आती है और एक-दो दिन में खत्म हो जाती है। किसानों का दिन समितियों पर निकलता है और दोपहर तक खाद बंट जाती है। इसका कारण है कि समितियों पर सरकारी दाम में खाद मिल रही है, प्राइवेट में ओवररेटिंग हो रही है। इसलिए किसान सरकार...